सोमवार, 19 सितंबर 2016

ये बुखार चढ़ता हैं और फिर अगले हमले तक उतर जाता हैं

फ़ेसबुक और ट्विटर मेरी टाइम लाइन भरी पड़ी हैं । कोई कह रहा है कि १७ के बदले १७० मार दो। कोई मोदी को उनके ट्वीट याद दिला रहा हैं कि आपने पहले पाकिस्तान को लेकर क्या कहा था ? अब क्या करोगे ? टीवी, ट्विटर और फ़ेसबुक पर हर आतंकी हमले के बाद ये बुखार चढ़ता हैं और फिर अगले हमले तक उतर जाता हैं। इस बीच पाकिस्तान को जो करना है वो करता रहता है। ये गंभीर कूटनीतिक मसला हैं और इसे ट्विटर या फ़ेसबुक पर नहीं जीता जा सकता हैं। पाकिस्तान को सबक़ सिखाने का वक़्त आ गया हैं । नौ महीने पहले हमारे वायु सेना के स्टेशन पर हमला हुआ और कल थल सेना पर , अब क्या हम जल सेना पर हमले का इंतज़ार करेंगे । सबक़ सिखाना चाहिए , मगर ठंडे दिमाग़ से । और हाँ , ट्विटर , फ़ेस बुक और टीवी पर जो हो रहा हैं उसके लिए मैं भी उतना दोषी हूँ जितने आप ।